scorecardresearch
Wednesday, 20 August, 2025
होमदेशपश्चिम बंगाल के विश्वविद्यालयों में कुलपति पद के लिए करीब 13 शिक्षाविदों का साक्षात्कार

पश्चिम बंगाल के विश्वविद्यालयों में कुलपति पद के लिए करीब 13 शिक्षाविदों का साक्षात्कार

Text Size:

कोलकाता, 20 अगस्त (भाषा) देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित की अध्यक्षता वाली समिति ने पश्चिम बंगाल के 15 राजकीय विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति किए जाने के मकसद से करीब 13 शिक्षाविदों का साक्षात्कार लिया है। यहां एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ये 15 विश्वविद्यालय दो साल से अधिक समय से स्थायी कुलपति के बगैर संचालित हो रहे हैं, जबकि यहां कुलपतियों की नियुक्तियों को लेकर राजभवन और शिक्षा विभाग के बीच खींचतान हो रही है।

उन्होंने बताया कि समिति मंगलवार से कोलकाता के एक होटल में साक्षात्कार ले रही है और अब तक लगभग 13 शिक्षाविद इसमें शामिल हो चुके हैं।

साक्षात्कार प्रक्रिया बृहस्पतिवार तक जारी रहेगी।

अधिकारी ने बताया कि कलकत्ता विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यवाहक कुलपति आशुतोष घोष और उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति ओम प्रकाश मिश्रा का भी साक्षात्कार लिया गया है।

राजभवन और शिक्षा विभाग के बीच खींचतान के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति के लिए उच्चतम न्यायालय ने समिति का गठन किया था।

भाषा यासिर रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments