scorecardresearch
Wednesday, 20 August, 2025
होमदेशधर्मस्थल मामला: एसआईटी को एक और लापता मेडिकल छात्रा की शिकायत मिली

धर्मस्थल मामला: एसआईटी को एक और लापता मेडिकल छात्रा की शिकायत मिली

Text Size:

मंगलुरु, 20 अगस्त (भाषा) धर्मस्थल में ‘‘कई शवों को दफनाए जाने’’ के मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) को दो दशक से अधिक समय पहले एक मेडिकल छात्रा के कथित रूप से लापता होने के संबंध में शिकायत मिली है।

पुलिस ने बताया कि सुजाता भट ने 15 जुलाई, 2025 को धर्मस्थल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी अनन्या भट 2003 में धर्मस्थल मंदिर परिसर से लापता हो गई थी।

पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक ने समीक्षा के बाद 19 अगस्त को आगे की जांच के लिए मामला विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंप दिया।

यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब धर्मस्थल मामला सुर्खियों में बना हुआ है जिसमें कई शिकायतों में गंभीर अपराधों का आरोप लगाया गया है। एसआईटी को दशकों पुराने मामलों को जोड़ने के साथ-साथ लगातार सामने आ रही शिकायतों का भी समाधान करने का काम सौंपा गया है।

अधिकारियों ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है कि क्या नया मामला पहले के आरोपों से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि एसआईटी आरोपों की स्वतंत्र रूप से जांच करेगी।

भाषा इन्दु सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments