(तस्वीर के साथ)
अमरावती, 20 अगस्त (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार के ‘आविष्कारण आंध्र’ कार्यक्रम ने उद्यमिता को बढ़ावा देने के अपने विशाल ऑनलाइन अभियान के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।
राज्य सरकार के इस कार्यक्रम का उद्देश्य ‘हर परिवार से एक उद्यमी’ तैयार करना है। इस पहल की शुरुआत के 24 घंटे में ही 1.67 लाख लोगों ने ऑनलाइन व्यवसाय कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराया जिससे नया विश्व रिकॉर्ड बन गया।
एक आधिकारिक बयान में इस उपलब्धि की जानकारी दी गई।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को रतन टाटा इनोवेशन हब (आरटीआईएच) का उद्घाटन करते हुए ‘आविष्कारण आंध्र’ कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को आधिकारिक प्रमाणपत्र सौंपा।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.