नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बुधवार को बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव 28 अगस्त को बिहार के सीतामढ़ी में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ में शिरकत करेंगे।
उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और महागठबंधन के अन्य नेताओं के नेतृत्व में निकाली जा रही यात्रा में यादव की भागीदारी से ‘वोट चोरी के खिलाफ जन आंदोलन’ को और मजबूती मिलेगी।
वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी 28 अगस्त को बिहार के सीतामढ़ी में मतदाता अधिकार यात्रा में शामिल होंगे।’
उन्होंने कहा, ‘विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी और ‘इंडिया’ गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में चल रही इस यात्रा में अखिलेश जी के शामिल होने से वोट चोरी के खिलाफ हमारे जन आंदोलन को और मजबूती मिलेगी।’
बुधवार को यात्रा विराम का दिन था और बृहस्पतिवार को यह पुनः नालंदा से शुरू होगी।
भाषा
नोमान पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.