शाजापुर (मध्यप्रदेश), 20 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में शांति एवं लोक व्यवस्था के मद्देनजर बुधवार को तीन अपराधियों को एक साल के लिए जिलाबदर कर दिया गया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
विज्ञप्ति में कहा गया कि पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के प्रतिवेदन के आधार पर शाजापुर जिलाधिकारी ऋजु बाफना ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा पांच (क)(ख) के तहत यह कार्रवाई की।
जिन अपराधियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है उनमें थाना कोतवाली शाजापुर के कसाईवाड़ा के लियाकत खां के तीन पुत्र इमरान खां (37), फरहान पिता (36) और जिशान (29) शामिल हैं।
पुलिस ने कहा कि तीनों लंबे समय से आपराधिक एवं समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं और इनके कारण नगर की शांति व्यवस्था एवं जनसाधारण की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था।
पुलिस ने कहा, ‘इसलिए तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध एक वर्ष की अवधि तक जिला शाजापुर एवं इसके समीपवर्ती जिलों – देवास, उज्जैन, आगर-मालवा, राजगढ़ एवं सीहोर की राजस्व सीमाओं से बाहर रहने का जिलाबदर आदेश पारित किया गया है। आदेश का उल्लंघन करने पर विधि अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।’
उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई राज्य की सुरक्षा, लोक व्यवस्था एवं जनसाधारण के हित में आवश्यक होने के कारण की गयी है।
भाषा सं ब्रजेन्द्र सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.