जयपुर, 20 अगस्त (भाषा) जयपुर स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान आयुर्वेद के आहार सिद्धांतों को आधुनिक पोषण विज्ञान से जोड़ने पर 25 अगस्त से कार्यक्रम आयोजित करेगा।
संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि यह छह दिवसीय कार्यक्रम ‘आयुर्वेद आहार की खोज: पारंपरिक आहार पद्धतियों में वैज्ञानिक अंतर्दृष्टि’ 25 से 30 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न सत्रों में शोध संभावनाओं और आहार को समकालीन स्वास्थ्य सेवा से एकीकृत करने के व्यावहारिक दृष्टिकोण आदि मुद्दों पर चर्चा होगी।
बयान के अनुसार, इस कार्यक्रम से अंतर-विषयक संवाद को बढ़ावा मिलने, अनुसंधान को मजबूती मिलने तथा वैश्विक स्वास्थ्य संवर्धन में आयुर्वेद की भूमिका को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
भाषा पृथ्वी सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.