scorecardresearch
Wednesday, 20 August, 2025
होमखेलसंधू ने पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन दो शॉट की बढ़त बनाई

संधू ने पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन दो शॉट की बढ़त बनाई

Text Size:

होसुर (तमिलनाडु), 20 अगस्त (भाषा) चंडीगढ़ के गोल्फर युवराज संधू ने बुधवार को पीजीटीआई प्लेयर्स चैंपियनशिप में दूसरे दौर में चार अंडर 67 का स्कोर बनाकर अपनी बढ़त दो शॉट की कर ली।

पीजीटीआई ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट’ में शीर्ष पर चल रहे और पिछले सप्ताह के विजेता संधू (63-67) का कुल स्कोर 12 अंडर 130 है।

ओलंपियन और पुणे के गोल्फर उदयन माने (67-65) ने दिन का सबसे कम 65 का कार्ड खेला जिससे वह आठ स्थान की छलांग लगाकर 10 अंडर 132 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

नेपाल के सुभाष तमांग संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

कट एक ओवर 143 का रहा। 57 पेशेवर और एक अमेच्योर गोल्फर वीर गणपति ने कट हासिल किया।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments