भुवनेश्वर, 20 अगस्त (भाषा) मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में नया ओडिशा भवन राज्य की विरासत को प्रतिबिंबित करेगा।
राष्ट्रीय राजधानी के चाणक्यपुरी क्षेत्र में स्थित अतिथिगृह के पुनर्विकास कार्य की समीक्षा करते हुए माझी ने वास्तुकारों को सलाह दी कि वे भवन पर ओडिशा की समृद्ध नक्काशी, उसकी परंपराओं और संस्कृति को दर्शाएं।
उन्होंने कहा कि यह सात मंजिला इमारत होगी जिसमें विभिन्न श्रेणियों के 45 कमरों का सेट और एक सम्मेलन कक्ष होगा, जिसका कुल निर्माण क्षेत्र 4,761 वर्ग मीटर होगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि चूंकि राज्य से बड़ी संख्या में कैंसर रोगी इलाज के लिए मुंबई जाते हैं, इसलिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मुंबई के अतिथिगृह में उनके लिए और अधिक कमरे बनाने का निर्देश दिया।
इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अयोध्या, हैदराबाद और सूरत में ओडिशा भवन की योजना बनाने का भी निर्देश दिया।
बैठक में कोलकाता स्थित उत्कल भवन के जीर्णोद्धार पर भी चर्चा हुई।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.