कोलकाता, 20 अगस्त (भाषा) कोलकाता की एक विशेष अदालत ने बुधवार को निर्देश दिया कि प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती में कथित अनियमितताओं से संबंधित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक मामले में पश्चिम बंगाल के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के खिलाफ 15 दिनों के भीतर समन जारी किया जाए।
अदालत ने सिन्हा को 12 सितंबर को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया, जब मामले की फिर से सुनवाई होगी।
हाल ही में ईडी को सरकारी और सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों में भर्ती में कथित अनियमितताओं के संबंध में सिन्हा के खिलाफ दर्ज मामले में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल द्वारा मुकदमा चलाने की अनुमति मिल गई है।
आज सुनवाई के दौरान अदालत को राज्यपाल की सहमति से अवगत कराया गया, जो सिन्हा के खिलाफ मुकदमा चलाने का मार्ग प्रशस्त करती है।
सिन्हा बोलपुर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक हैं।
भाषा शफीक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.