वाशिम, 20 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरणे ने बुधवार को कहा कि हाल में हुई भारी बारिश और उससे आई बाढ़ के कारण राज्य में 20.12 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में लगी खरीफ की फसलें प्रभावित हुई हैं। उन्होंने इसी के साथ प्रभावित किसानों को सहायता देने का वादा किया।
भरणे ने वाशिम और नांदेड़ जिलों का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लिया।
मंत्री ने शुरुआती आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण लगभग 20.12 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खड़ी फसलें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
उन्होंने कहा कि वाशिम और नांदेड़ के किसान सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, जबकि यवतमाल, बुलढाणा, अकोला, सोलापुर, हिंगोली, धाराशिव, परभणी, अमरावती और जलगांव में भी फसलों को नुकसान पहुंचा है।
भरणे ने कहा, ‘‘सोयाबीन, मक्का और कपास की फसल को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। इसके अलावा, फल, बाजरा, गन्ना, प्याज, ज्वार और हल्दी की फसलें भी प्रभावित हुई हैं।’’
उन्होंने कहा कि राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारी फसल नुकसान का आकलन करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं।
भरणे ने कहा, ‘‘सरकार निश्चित रूप से नुकसान झेल रहे किसानों को तत्काल सहायता प्रदान करेगी।’’
भाषा धीरज पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.