शिलांग, 20 अगस्त (भाषा) मेघालय सरकार ने बुधवार को नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड विभाग द्वारा भर्ती किए गए 445 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड मंत्री कमिंगोन यम्बोन ने मावडियांगडियांग में आयोजित विभाग के पहले रोजगार मेले में इन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
भर्ती किये गये ये लोग संबंधित विभागों में उप निरीक्षक, गार्ड्समैन, चालक और गैर-लड़ाकू कर्मचारी के रूप में जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यम्बोन ने नियुक्त कर्मियों से अनुशासन और ईमानदारी के साथ राज्य की सेवा करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, ‘‘आपका हर कदम न केवल आपके व्यक्तित्व को, बल्कि जिस संस्था का आप प्रतिनिधित्व करते हैं और जिस राज्य की आप सेवा करते हैं, उसे भी दर्शाता है।’’
उन्होंने कहा कि होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, भूकंप और चक्रवात के साथ-साथ आग, दुर्घटनाओं और कानून-व्यवस्था से संबंधित आपात स्थितियों के दौरान ‘‘साहस और दृढ़ता के स्तंभ’’ के रूप में खड़ा रहता है।
मंत्री ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया समय पर पूरी की गई। हालांकि, शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान बारिश के कारण थोड़ी बाधा आई थी।
नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड विभाग के सचिव विजय कुमार ने बताया कि 22,000 से अधिक उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर छांटकर 445 लोगों का चयन किया गया।
विभाग के निदेशक एम.के. संगमा ने कहा कि आने वाले महीनों में और 233 कर्मियों की भर्ती की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सरकार को सीमा प्रकोष्ठ गृह रक्षक बटालियन को राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) में बदलने का प्रस्ताव भेजा गया है ताकि कार्यबल की कमी को दूर किया जा सके।
भाषा राखी पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.