scorecardresearch
Wednesday, 20 August, 2025
होमदेशराष्ट्रीय चिकित्सा पंजी में पंजीकरण अगले छह महीनों में तेज किया जाएगा: एनएमसी प्रमुख

राष्ट्रीय चिकित्सा पंजी में पंजीकरण अगले छह महीनों में तेज किया जाएगा: एनएमसी प्रमुख

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) के प्रमुख डॉ अभिजात शेठ ने कहा कि राज्य चिकित्सा परिषद के साथ बेहतर समन्वय और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) जैसी प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर अगले छह महीनों में राष्ट्रीय चिकित्सा पंजी में पंजीकरण को तेज किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसमें पंजीकरण अब तक धीमा रहा है।

राष्ट्रीय चिकित्सा पंजी (एनएमआर) देश में आधुनिक चिकित्सा में पंजीकृत चिकित्सकों का एक केंद्रीकृत डेटाबेस है और इसे पिछले साल एनएमसी द्वारा शुरू किया गया था।

एनएमआर पोर्टल की शुरुआत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने 23 अगस्त 2024 को किया था, जिसका उद्देश्य देश के सभी एलोपैथिक चिकित्सकों का एक प्रामाणिक आधुनिक डेटाबेस तैयार करना है।

देश के लगभग 13 लाख चिकित्सकों में से एक प्रतिशत से भी कम ने इस साल मई तक अपना पंजीकरण कराया था।

‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक विशेष साक्षात्कार में डॉ. शेठ ने स्वीकार किया कि पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया धीमी रही है।

डॉ. शेठ ने कहा, ‘‘हां, यह सच है कि यह प्रक्रिया बहुत धीमी रही है। सबसे पहले, मैं यह कहूंगा कि एनएमसी के पास पहले से ही 13 लाख से अधिक चिकित्सकों का डेटाबेस है जो राष्ट्रीय चिकित्सा पंजी में पंजीकृत हैं।

उन्होंने कहा, ‘एनएमआर इस डाटाबेस का उन्नयन है, जिसके लिए राज्य चिकित्सा परिषदों के साथ बेहतर समन्वय की आवश्यकता है। साथ ही, हमें अपनी आईटी प्रक्रियाओं में तेजी लाने की आवश्यकता है तथा इस डेटाबेस की गति सुनिश्चित करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता और कुछ आईटी उपकरणों को उपयोग में लाने की आवश्यकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘हमने छह महीने की समय-सीमा तय की है, जिसके तहत आप संख्या में पर्याप्त वृद्धि देखेंगे और एनएमआर में सुधार होगा।’

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments