चंडीगढ़, 20 अगस्त (भाषा) जालंधर के अर्बन एस्टेट इलाके में तीन अज्ञात हमलावरों ने एक चिकित्सक पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात पैर में गोली लगने से घायल हुए किडनी रोग विशेषज्ञ राहुल सूद की हालत स्थिर है।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें तीन लोग चिकित्सक को बंदूक की नोक पर कार में जबरन बैठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में देखा जा सकता है कि चिकित्सक ने जब इसका विरोध किया तो उनमें से एक ने उनपर गोली चला दी।
पुलिस ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.