मुंबई, 20 अगस्त (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 213 अंक के लाभ में रहा, जबकि निफ्टी 25,000 अंक के पार पहुंच गया। मुख्य रूप से आईटी शेयरों में भारी लिवाली से बाजार में तेजी बनी रही।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 213.45 अंक यानी 0.26 प्रतिशत चढ़कर 81,857.84 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 341.23 अंक तक चढ़ गया था।
पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 69.90 अंक यानी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 25,050.55 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में, इन्फोसिस में सबसे अधिक 3.88 प्रतिशत और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में 2.69 प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इटर्नल और एचसीएल टेक भी लाभ में रहीं।
दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स और ट्रेंट शामिल हैं।
एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार के दौरान मिला-जुला रुख था। अमेरिकी बाजारों में ज्यादातर में मंगलवार को गिरावट रही थी।
निवेशकों का ध्यान अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के जैक्सन होल संगोष्ठी में दिये जाने वाले बयान और फेडरल रिजर्व की हाल की बैठक के ब्योरे पर है।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 634.26 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.14 प्रतिशत चढ़कर 66.54 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
सेंसेक्स मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में 370.64 अंक चढ़ा था जबकि निफ्टी 103.70 अंक मजबूत हुआ था।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.