नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी लैंडमार्क ग्रुप ने बुधवार को लक्जरी आवासीय परियोजना ‘लैंडमार्क स्काइव्यू’ पेश करने की घोषणा की। कंपनी इस परियोजना के विकास में लगभग 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे से सटे गुरुग्राम के सेक्टर-103 में बनने वाली इस परियोजना से 1,200 करोड़ रुपये के राजस्व सृजन की उम्मीद है। परियोजना के चार साल में पूरा होने की उम्मीद है।
लैंडमार्क ग्रुप के संस्थापक एवं चेयरमैन संदीप छिल्लर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि परियोजना में 240 लक्जरी अपार्टमेंट होंगे। इसके फ्लैट (थ्री प्लस और 4.5 प्लस अपार्टमेंट) की कीमत 4.99 करोड़ रुपये से लेकर 6.78 करोड़ रुपये तक होगी।
कंपनी इस परियोजना के विकास में लगभग 400 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
कंपनी के अनुसार, यह 11 एकड़ में फैली एक समग्र परियोजना का दूसरा चरण है। इसका पहला चरण 2013 में पूरा हुआ था जबकि तीसरा चरण 2026-27 में पेश करने की योजना है।
छिल्लर ने कहा, ‘‘द्वारका एक्सप्रेसवे लगातार गुरुग्राम की विकास गाथा को नए सिरे से परिभाषित कर रहा है। इस परियोजना के विकास से हम एक ऐसा पता प्रदान करना चाहते हैं जिसे पूरे देश में लोग पसंद करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस परियोजना के जरिये हमारा लक्ष्य भारतीय परिवारों की आधुनिक जरूरतों को पूरा करना है।’’
गुरुग्राम की कंपनी लैंडमार्क दिल्ली-एनसीआर में अबतक 15 आवासीय, तीन वाणिज्यिक और दो खुदरा परियोजनाएं विकसित कर चुकी है।
भाषा
रमण प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.