नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने कनॉट प्लेस से सटे जनपथ के मिनी मार्केट में अवैध रेहड़ी-पटरी वालों और अतिक्रमण को हटाने के लिए बुधवार को बेदखली अभियान चलाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि अपने किफायती कपड़ों और कृत्रिम आभूषणों के लिए युवाओं के बीच लोकप्रिय इस बाजार में कथित अतिक्रमण के लिए कार्रवाई की गई।
एनडीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कई विक्रेता रात भर अपना सामान सड़क पर छोड़ देते हैं और नियमों के तहत इसकी अनुमति नहीं है। आज का अभियान क्षेत्र को साफ रखने और अतिक्रमण हटाने के लिए एक नियमित कार्रवाई थी।’’
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे कार्रवाई शुरू की गई।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 30 पुलिसकर्मियों को तैनात किया था। अभियान शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हुआ और किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।’’
एनडीएमसी अधिकारियों ने बताया कि हाल के महीनों में लुटियंस दिल्ली में अनाधिकृत रेहड़ी-पटरी वालों और दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ इसी तरह के अतिक्रमण रोधी अभियान चलाए गए हैं।
भाषा प्रीति नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.