ईटानगर, 20 अगस्त (भाषा) न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) प्रशांत कुमार डेका ने बुधवार को राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदेश के लोकायुक्त के नये अध्यक्ष के रूप में शपथ ली।
राज्य के सेवानिवृत्त आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी सांग फुंटसोक ने भी इस अवसर पर लोकायुक्त के सदस्य के रूप में शपथ ली।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) के. टी. परनाइक ने लोकायुक्त के अध्यक्ष और सदस्य दोनों को पद की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पेमा खांडू, उपमुख्यमंत्री चौना मीन, कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
राज्यपाल ने कहा कि लोकायुक्त न केवल एक वैधानिक निकाय है, बल्कि एक ‘‘नैतिक संरक्षक’’ भी है जिसे सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा बनाए रखने का दायित्व सौंपा गया है।
उन्होंने नये अध्यक्ष से पारदर्शिता को बढ़ावा देने, जवाबदेही सुनिश्चित करने और भ्रष्टाचार से निपटने में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया।
परनाइक ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था शासन में लोगों के विश्वास की नींव है और लोकायुक्त इस लक्ष्य को प्राप्त करने में प्रमुख भूमिका निभाता है।
भाषा सुरभि सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.