scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमखेलसौरभ और सुरूचि की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में कांस्य जीता

सौरभ और सुरूचि की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में कांस्य जीता

Text Size:

शिमकेंट (कजाखस्तान), 20 अगस्त (भाषा ) सौरभ चौधरी और सुरूचि इंदर सिंह की जोड़ी ने एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप में बुधवार को चीनी ताइपै को हराकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग का कांस्य पदक जीता ।

दोनों ने लियू हेंग यू और सियेह सियांग चेन को 17 .9 से हराया । इससे पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में व्यक्तिगत वर्ग में कांस्य पदक जीता था ।

भारतीय जोड़ी ने क्वालीफाइंग दौर में पांचवां स्थान हासिल किया जब सुरूचि ने 292 और सौरभ ने 286 स्कोर किया । दोनों का कुल स्कोर 578 रहा और आठ टीमों के पदक दौड़ में प्रवेश के समय वे पांचवें स्थान पर थे ।

इस साल चार विश्व कप पदक जीत चुकी सुरूचि ने क्वालीफिकेशन दौर में परफेक्ट 100 के साथ शुरूआत की । दूसरे में 94 और तीसरे में 98 स्कोर किया । चौधरी का स्कोर 95, 96 और 95 रहा ।

भाषा मोना पंत

पंत

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments