हाथरस (उप्र), 20 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बुधवार को एक बुजुर्ग की गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि 60 वर्षीय चोब सिंह का शव सासनी थाना क्षेत्र के गोहाना गांव में एक किसान के खेत से बरामद हुआ। उनका सिर कटा हुआ था।
सिंह मूल रूप से अलीगढ़ ज़िले के करहला गांव के निवासी थे और लगभग तीन दशकों से इसी इलाके में रह रहे थे। उनके भतीजे महेश चंद ने बताया कि वह खेतिहर मज़दूर के रूप में काम करते थे और किसान लाखन सिंह के खेतों में ही रहते थे।
एसपी सिन्हा ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘आज सुबह चोब सिंह की मौत की सूचना मिली। मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।’’
उन्होंने बताया कि एक फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं जफर गोला
गोला
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.