मुंबई, 20 अगस्त (भाषा) एक वन्यजीव कल्याण संगठन ने बताया कि मुंबई के मुलुंड इलाके में एक आवासीय परिसर में 10 फुट लंबा अजगर घुस गया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
संगठन ने बताया कि ‘इंडियन रॉक पायथन’ को मंगलवार को बचाया गया और बाद में जंगल में छोड़ दिया गया।
‘रेसक्विंक एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर’ (आरएडब्ल्यूडब्ल्यू) को मंगलवार दोपहर एक फोन आया जिसमें बताया गया कि यह सरीसृप हाउसिंग सोसाइटी परिसर में घुस आया है।
आरएडब्ल्यूडब्ल्यू के अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि अजगर सोसाइटी के एक पेड़ पर चढ़ गया और उसकी एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी।
उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण बिल में पानी भर जाने से यह अजगर बाहर आ गया था।
संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के जंगल घटनास्थल से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर हैं।
भाषा
मनीषा गोला
गोला
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.