नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सरिता विहार में मथुरा रोड पर एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी जिससे गाड़ी में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार यह घटना मंगलवार आधी रात के बाद करीब पौने दो बजे उस समय की है जब एक जीप मेरिडियन (एसयूवी) मुख्य सड़क पर खड़े ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि उसे दुर्घटना के बारे में दो बजकर 20 मिनट पर सूचना मिली जिसके बाद जांच अधिकारी अन्यकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘घटनास्थल पर पहुंचने पर टीम को क्षतिग्रस्त एसयूवी और ट्रक मिले। जीप में सवार सतबीर सिंह नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल पाया गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।’’
सतबीर मधु विहार का निवासी था और चालक के तौर पर काम करता था।
भाषा सुमित खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.