अमेठी (उप्र), 20 अगस्त (भाषा) अमेठी जिले के जायस थाना क्षेत्र में बुधवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 42 वर्षीय निजी स्कूल शिक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान विवेक कुमार शुक्ला के रूप में हुई है जो बघेल में चक भूर गांव के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि घटना सिटी पब्लिक इंटर कॉलेज के सामने उस समय हुई जब शुक्ला कृष्णा नगर स्थित अपने ससुराल से घर लौट रहे थे।
टक्कर में शुक्ला के सिर में गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि वह एक निजी स्कूल में शिक्षक थे।
जायस थाना प्रभारी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं जफर सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.