scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमदेशअर्थजगतब्लूस्टोन ज्वैलरी का शेयर पहले दिन लगभग छह प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद

ब्लूस्टोन ज्वैलरी का शेयर पहले दिन लगभग छह प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) ब्लूस्टोन ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल लि. का शेयर मंगलवार को 517 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले लगभग छह प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ।।

बीएसई में शेयर की शुरुआत निर्गम मूल्य से 1.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 508.80 रुपये पर हुई। हालांकि, बाद में इसमें तेजी आई और यह कारोबार के दौरान नौ प्रतिशत चढ़कर 564 रुपये पर पहुंच गया। अंत में शेयर 5.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 546 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई में शेयर 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 510 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह गिरावट से उबरा और नौ प्रतिशत की बढ़त के साथ दिन के उच्चतम स्तर 564 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 5.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 546 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 8,262.09 करोड़ रुपये रहा।

पिछले सप्ताह बुधवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन ब्लूस्टोन ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 2.70 गुना अभिदान मिला।

कुल 1,540.65 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 492-517 रुपये प्रति शेयर था।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments