scorecardresearch
Tuesday, 19 August, 2025
होमदेशनोएडा में सांप के काटने से युवक की मौत

नोएडा में सांप के काटने से युवक की मौत

Text Size:

नोएडा, 19 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में सोमवार तड़के सांप के काटने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-32 स्थित सिटी सेंटर में एक कंपनी के कार्यालय के कैंप में बृजेश रह रहे थे और सोमवार तड़के उन्हें सांप ने काट लिया।

गोयल के मुताबिक, उनके साथी उन्हें गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जिला अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार, नोएडा में सांप के काटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि जुलाई माह में गौतमबुद्धनगर जिले में करीब 50 लोगों को तथा जून में 49 लोगों को सांप ने काटा, जिनमें से दो लोगों की मृत्यु हो गई।

भाषा सं. नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments