scorecardresearch
Saturday, 23 August, 2025
होमदेशअर्थजगतकोल इंडिया ने कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ किया समझौता

कोल इंडिया ने कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ किया समझौता

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने कंपनी एवं उसकी अनुषंगी कंपनियों के लिए रेल अवसंरचना विकसित करने के वास्ते कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की मंगलवार को जानकारी दी।

घरेलू कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक का योगदान देने वाली सीआईएल कोयला परिवहन में सुधार के लिए अपने रेल बुनियादी ढांचे को सक्रिय रूप से मजबूत कर रही है।

कोलकाता में दोनों कंपनियों के बीच गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में कहा, ‘‘ कोल इंडिया लिमिटेड और कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 18 अगस्त 2025 को एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं…जिसका उद्देश्य सीआईएल और उसकी अनुषंगी कंपनियों के रेल बुनियादी ढांचा विकसित करना है।’’

सीआईएल ने इससे पहले इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ भी समझौता किया था। इसके तहत कोयला क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी और उसकी अनुषंगी कंपनियों के लिए रेल अवसंरचना विकसित की जाएगी।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments