scorecardresearch
Thursday, 21 August, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश: आतंकवादियों से संबंध होने के आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

आंध्र प्रदेश: आतंकवादियों से संबंध होने के आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Text Size:

धर्मवरम (आंध्र प्रदेश), 17 अगस्त (भाषा)पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठनों से जुड़े व्हाट्सऐप ग्रुप में कथित रूप से सक्रिय रहने और जिहादी प्रचार सामग्री रखने के मामले में गिरफ्तार श्री सत्य साईं जिले के धर्मवरम निवासी 42 वर्षीय खानसामा को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी शेख कोथवाल नूर मोहम्मद को शनिवार को कादिरी अदालत में पेश किया गया। उसने बताया कि अदालत के आदेश पर मोहम्मद को कडप्पा केंद्रीय जेल भेज दिया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) वी. रत्ना ने बताया कि खुफिया रोधी प्रकोष्ठ से मिली जानकारी के आधार पर मोहम्मद के आवास पर छापेमारी के बाद उसे हिरासत में लिया गया।

तलाशी के दौरान पुलिस ने एक मोबाइल फोन और कथित जिहादी साहित्यिक सामग्री वाली एक किताब जब्त की।

रत्ना ने बताया कि फोन को जांच के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) भेज दिया गया है।

रत्ना ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘आतंकवादी विचारधारा पर अंकुश लगाने और संदिग्धों पर निगरानी रखने की प्रक्रिया के तहत हमने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर आतंकवादी संगठनों से जुड़े कई व्हाट्सऐप ग्रुप में शामिल था और उसके पास जिहादी प्रचार सामग्री थीं।’’

धर्मवरम-1 टाउन थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152, 196(1)(ए), 196(2) को पढ़ते हुए धारा 3(5) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 13, 38 और 39 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, मोहम्मद एक भारतीय नागरिक है और मूल रूप से धर्मवरम का निवासी है। उसके पूर्वज भी यहीं के थे, जिससे उसके विदेशी मूल की आशंकाओं को खारिज किया जा सकता है।

धर्मवरम के प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक यू नरसिंहप्पा ने कहा, ‘‘वह कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा संचालित कई व्हाट्सऐप ग्रुप का सदस्य था, जहां कट्टरपंथी विचारधारा और राष्ट्र-विरोधी प्रचार प्रसारित किया जाता था।’’

भाषा सुरभि धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments