scorecardresearch
Wednesday, 20 August, 2025
होमदेशराजस्थान के पाली में 50 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार

राजस्थान के पाली में 50 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर,16 अगस्त (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने शनिवार को पाली के मारवाड़ जंक्शन के पटवारी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी अशोक ने शिकायतकर्ता से उसके प्लाट व दुकान का ‘म्यूटेशन’ भरने की एवज में रिश्वत के तौर पर 50 हजार रुपये मांगे थे।

श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी की टीम ने शिकायत के सत्यापन के बाद शनिवार को जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

भाषा कुंज जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments