scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशट्रक ने मारी पुलिस वाहन को टक्कर, हेड कांस्टेबल की मौत

ट्रक ने मारी पुलिस वाहन को टक्कर, हेड कांस्टेबल की मौत

Text Size:

गाजियाबाद (उप्र), 11 अगस्त (भाषा) गाजियाबाद जिले में पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक ने पुलिस के एक वाहन को टक्कर मार दी जिससे एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

सहायक पुलिस आयुक्त (मोदीनगर) अमित सक्सेना ने सोमवार को बताया कि रविवार रात एक दुर्घटना की सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल अनुज चौधरी (40) और पंकज चौधरी रविवार देर रात घटनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वे घायल व्यक्ति के इलाज के लिए पुलिस वाहन से प्राथमिक उपचार किट निकाल रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ़्तार ट्रक ने उनके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में हेड कांस्टेबल अनुज चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। सक्सेना ने बताया कि चौधरी को मेरठ के सुभारती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

सक्सेना ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा सं. सलीम अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments