scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ के 1,41,879 किसानों को 152.84 करोड़ रुपये का दावा भुगतान

छत्तीसगढ़ के 1,41,879 किसानों को 152.84 करोड़ रुपये का दावा भुगतान

11 अगस्त को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पात्र किसानों के खातों में सीधे जाएगी राशि.

Text Size:

रायपुर: भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 1,41,879 पात्र किसानों को कुल 152 करोड़ 84 लाख 62 हजार रुपये की दावा राशि का भुगतान किया जाएगा. यह भुगतान राष्ट्रव्यापी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के माध्यम से किया जाएगा.

इसमें खरीफ सीजन 2024 के 33,943 पात्र किसानों को 10 करोड़ 25 लाख 97 हजार रुपये और रबी सीजन 2024-25 के 1,07,936 पात्र किसानों को 142 करोड़ 58 लाख 65 हजार रुपये का भुगतान शामिल है.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत यह राशि 11 अगस्त 2025 (सोमवार) को DBT आधारित स्वचालित प्रणाली से दी जाएगी. इसके लिए राजस्थान के झुंझुनू में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे, जबकि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किशोरी लाल मीना विशिष्ट अतिथि रहेंगे.

कार्यक्रम दोपहर 12 बजे शुरू होगा. छत्तीसगढ़ में पात्र किसानों को वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जोड़ने के लिए जिला और विकासखंड स्तर पर कृषि विभाग के कार्यालयों में आवश्यक इंतज़ाम किए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक किसान इसमें शामिल हो सकें.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आर्थिक सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसे प्रभावी कार्यक्रम प्राकृतिक आपदाओं और फसल हानि से किसानों को राहत देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. यह दावा भुगतान किसानों के विश्वास और आत्मनिर्भरता को और मजबूत करेगा. हमारी सरकार खेती को लाभकारी बनाने, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार, आधुनिक तकनीक का प्रसार और फसल विविधीकरण के जरिए राज्य की कृषि को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है.

share & View comments