scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशकेन-बेतवा नदी जोड़ परियोजना से होगा बड़ा लाभ: मध्य प्रदेश CM मोहन यादव

केन-बेतवा नदी जोड़ परियोजना से होगा बड़ा लाभ: मध्य प्रदेश CM मोहन यादव

इस परियोजना का उद्देश्य केन और बेतवा नदियों के जल संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए एक नदी बेसिन से दूसरी नदी बेसिन में अधिशेष पानी स्थानांतरित करना है.

Text Size:

रायसेन (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को घोषणा की कि राज्य को केन-बेतवा नदी जोड़ परियोजना से बड़ा लाभ मिलने वाला है. यह ऐतिहासिक योजना रायसेन और विदिशा ज़िलों के किसानों के लिए महत्वपूर्ण फायदे लेकर आएगी.

रायसेन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम यादव ने कहा, “…जब हमारी सरकार आपके (रक्षामंत्री राजनाथ सिंह) और मोदी जी के आशीर्वाद से बनी, तब हम सभी क्षेत्रों में काम कर रहे थे…अब केन-बेतवा नदी जोड़ परियोजना से बड़ा लाभ मिलने वाला है; यह दुनिया की पहली नदी जोड़ योजना है, जिसमें रायसेन और विदिशा ज़िले के किसानों को भी फायदा होगा…”

इस परियोजना का उद्देश्य केन और बेतवा नदियों के जल संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए एक नदी बेसिन से दूसरी नदी बेसिन में अधिशेष पानी स्थानांतरित करना है. इससे सिंचाई के लिए स्थायी जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जिससे किसान ज़मीन की बेहतर खेती कर सकेंगे और पैदावार बढ़ा सकेंगे.

यह परियोजना कृषि उत्पादकता को बढ़ाने, सूखा और बाढ़ के असर को कम करने, और क्षेत्र की आर्थिक प्रगति में योगदान देने में मदद करेगी. दिसंबर पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस राष्ट्रीय नदी जोड़ परियोजना की आधारशिला रखी थी. यह देश की पहली अंतर-नदी जोड़ परियोजना है, जो मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में सिंचाई सुविधाएं प्रदान करेगी और लाखों किसान परिवारों को लाभ पहुंचाएगी.

परियोजना से क्षेत्र के लोगों को पेयजल उपलब्ध होगा, 100 मेगावॉट से अधिक हरित ऊर्जा उत्पादन होगा और बड़ी संख्या में रोज़गार के अवसर सृजित होंगे, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मज़बूत होगी.

उसी कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश के तेज़ विकास की सराहना करते हुए इसे “मॉडर्न प्रदेश” के रूप में देखने की कल्पना व्यक्त की.

उन्होंने नई रेल कोच फैक्ट्री परियोजना ‘BRAHMA’ की आधारशिला रखते हुए कहा कि यह इकाई राज्य के औद्योगिक विकास को गति देगी.

BEML की ग्रीनफील्ड रेल मैन्युफैक्चरिंग सुविधा (BRAHMA) घरेलू और निर्यात बाज़ार के लिए आधुनिक रोलिंग स्टॉक का निर्माण करेगी, 5,000 से अधिक नौकरियां पैदा करेगी और राज्य के औद्योगिक बेल्ट में स्थानीय सप्लाई चेन को मज़बूत बनाएगी.

रक्षा मंत्री ने कहा, “मध्य प्रदेश का विकास देखकर मैं कह सकता हूं कि आने वाले वर्षों में यह ‘मॉडर्न प्रदेश’ के नाम से जाना जाएगा…कुछ लोग भारत की तेज़ तरक्की से खुश नहीं हैं और चाहते हैं कि भारत में बने उत्पाद महंगे हो जाएं ताकि दुनिया उन्हें न खरीदे, लेकिन भारत इतनी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है कि अब दुनिया की कोई ताकत भारत को बड़ी शक्ति बनने से रोक नहीं सकती…”

share & View comments