नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) उपभोक्ता उत्पाद विनिर्माता ऑल टाइम प्लास्टिक्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को बोली के पहले दिन 35 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।
एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ में 1,05,46,297 शेयरों के मुकाबले 37,18,548 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 55 प्रतिशत और गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 33 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।
ऑल टाइम प्लास्टिक्स ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 120 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
आईपीओ का मूल्य दायरा 260-275 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ 11 अगस्त को बंद होगा। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर, कंपनी का मूल्य 1,800 करोड़ रुपये से अधिक है।
यह आईपीओ कंपनी द्वारा 280 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयरों के निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा मूल्य सीमा के ऊपरी स्तर पर 120.6 करोड़ रुपये मूल्य के 43.8 लाख से अधिक इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश का एक संयोजन है। इससे निर्गम का कुल आकार 401 करोड़ रुपये हो जाता है।
कंपनी नए शेयरों की बिक्री से जुटाई गई राशि का उपयोग गुजरात स्थित अपने मानेकपुर संयंत्र के लिए मशीनरी खरीदने, ऋण चुकाने, सामान्य कंपनी कामकाज और अन्य विस्तार कार्यों पर करेगी।
ऑल टाइम प्लास्टिक्स को रोजमर्रा की घरेलू जरूरतों के लिए प्लास्टिक उपभोक्ता उत्पादों के निर्माण का 14 वर्षों का अनुभव है। यह मुख्य रूप से यूरोपीय संघ, ब्रिटेन और अमेरिका में खुदरा विक्रेताओं को उत्पादों का निर्यात करती है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.