चंडीगढ़, सात अगस्त (भाषा) पंजाब के तरनतारन जिले में बृहस्पतिवार को एक संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद कर बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के गुर्गे हरविंदर सिंह रिंडा की एक बड़ी आतंकी साजिश को विफल कर दिया गया।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि बरामद विस्फोटक को बम निरोधक दस्ते की मदद से सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय किया गया।
उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के समर्थन से संचालित बीकेआई के आतंकी रिंडा और उसके सहयोगी लखबीर उर्फ लंडा द्वारा रची गई एक बड़ी साजिश को नाकाम किया।
डीजीपी यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रामाणिक मानवीय खुफिया सूचना के आधार पर एजीटीएफ और तरनतारन पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाकर तरनतारन में एक आईईडी बरामद किया, जिसे हरविंदर उर्फ रिंडा के साथियों तक पहुंचाने से पहले ही पकड़ लिया गया।’’
उन्होंने बताया, ‘‘आईईडी को बेहद सावधानीपूर्वक एक सुरक्षित स्थान पर ले जाकर नियंत्रित तरीके से निष्क्रिय किया गया। बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाकर विस्फोटक को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया गया।’’
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में तरनतारन जिले के सरहली थाने में विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
भाषा राखी सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.