scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशसिक्किम में मशीन में खराबी के कारण ड्यूटी पर तैनात सैनिक की मौत

सिक्किम में मशीन में खराबी के कारण ड्यूटी पर तैनात सैनिक की मौत

Text Size:

गंगटोक, सात अगस्त (भाषा) सिक्किम के गंगटोक में एक सैनिक की कंक्रीट मशीन के कथित तौर पर अनियंत्रित होने से उसकी चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे के समय सैनिक उस मशीन को चला रहा था। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना दो दिन पहले हुई जब कुपुप इलाके में टीआर जंक्शन पर सड़क निर्माण के लिए इस्तेमाल की जा रही मशीन में खराबी आ गई, जिसके परिणामस्वरूप लांस नायक रिंकू सिंह (29) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सिंह पंजाब के संगरूर जिले के नमोल गांव के रहने वाले थे।

अधिकारियों ने बताया कि मृत सैनिक के परिवार में माता-पिता और एक बड़ा भाई हैं, जिन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments