scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशसरकार ने सीसीएस भवनों की सुरक्षा के लिए 700 अतिरिक्त सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती को मंजूरी दी

सरकार ने सीसीएस भवनों की सुरक्षा के लिए 700 अतिरिक्त सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती को मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) सरकार ने साझा केंद्रीय सचिवालय (सीसीएस) को सुरक्षा घेरा प्रदान करने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 700 से अधिक कर्मियों की तैनाती को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीसीएस की पहली इमारत का उद्घाटन बुधवार को किया।

आधिकारिक सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सभी 10 सीसीएस भवनों की सुरक्षा सीआईएसएफ की केंद्र सरकार भवन सुरक्षा (सीजीबीएस) इकाई द्वारा की जाएगी। सीआईएसएफ गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है।

सीआईएसएफ की इकाई राष्ट्रीय राजधानी में सभी मौजूदा केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों की सुरक्षा करती है।

सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने हाल ही में सीजीबीएस इकाई के लिए 735 अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती को मंजूरी दी है, ताकि यह सीसीएस भवन संख्या एक, दो और तीन की सुरक्षा कर सके।

उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे और सीसीएस भवन चालू होंगे, इकाई को और अधिक कर्मी उपलब्ध कराए जाने की संभावना है।

नए कर्मियों के साथ सीजीबीएस इकाई की क्षमता लगभग 5,000 कर्मियों तक बढ़ जाएगी। सूत्रों ने बताया कि इकाई को तालकटोरा स्टेडियम स्थित राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के विस्तारित कार्यालय और चाणक्यपुरी स्थित सुषमा स्वराज भवन की सुरक्षा के लिए लगभग 200 अतिरिक्त कर्मियों की भी मंजूरी दी गई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया, जो प्रस्तावित दस साझा केंद्रीय सचिवालय भवनों में से पहला है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को एक ही परिसर में लाना है ताकि प्रशासनिक कार्यकुशलता को बढ़ाया जा सके।

कर्तव्य भवन-तीन इमारत में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई), कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी), पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के दफ्तर और प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय होगा।

निर्माणाधीन भवनों में से भवन संख्या-एक और दो के कार्य अगले माह तक पूरे होने की उम्मीद है, जबकि भवन संख्या 10 का निर्माण कार्य अगले वर्ष अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। सीसीएस भवन संख्या छह और सात का कार्य अक्टूबर 2026 तक पूरा किया जाना प्रस्तावित है।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments