नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि आदिवासी समाज के अधिकारों और सम्मान के लिए उनके संघर्ष को सदैव याद रखा जाएगा।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में सोमवार को निधन हो गया। वह गुर्दे से जुड़ी समस्याओं के इलाज के लिए एक महीने से अधिक समय से अस्पताल में भर्ती थे।
गुप्ता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन की खबर बेहद दुखद है। आदिवासी समाज के अधिकारों, सम्मान और उत्थान के लिए शिबू सोरेन के लंबे संघर्ष को हमेशा याद रखा जाएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शोक संतप्त परिजनों और अनुयायियों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’’
भाषा गोला माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.