ब्रह्मपुर, दो अगस्त (भाषा) ओडिशा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में विरासत स्थलों और कलाकृतियों की पहचान, संरक्षण और संवर्धन के लिए एक पहल शुरू की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पंचायतों के निर्वाचित सदस्यों की भागीदारी से ‘पंचायत धरोहर’ कार्यक्रम के माध्यम से एकत्रित आंकड़ों को भविष्य के विकास के लिए संस्कृति मंत्रालय के ‘मेरा गांव मेरी धरोहर’ मंच पर अपलोड किया जाएगा।
ओडिशा में लगभग 6,800 ग्राम पंचायतें हैं।
पंचायत राज विभाग द्वारा जिलाधिकारियों को हाल में जारी एक पत्र में कहा गया है कि पंचायतें विरासत स्थलों की पहचान, दस्तावेजीकरण, टिकाऊ संरक्षण और संवर्धन में प्रमुख भूमिका निभा सकती हैं।
गंजाम के जिला पंचायत अधिकारी (डीपीओ) प्रह्लाद प्रधान ने कहा, ‘हमें अब तक लगभग 20 स्थलों की जानकारी प्राप्त हुई है और अगले कुछ दिनों में और भी जानकारी मिलने की उम्मीद है।’ जिले में 503 पंचायतें हैं।
भाषा
शुभम माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.