scorecardresearch
Saturday, 9 August, 2025
होमदेशअर्थजगतMP के सीहोर में 2 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 6 को आशय पत्र

MP के सीहोर में 2 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 6 को आशय पत्र

सरकार बिजली-पानी के साथ महिलाओं को 6 हजार और पुरुषों को 5 हजार रुपये प्रतिमाह देने की योजना पर काम कर रही है. राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि सीहोर में उद्योग लगने से युवाओं को रोजगार मिलेगा.

Text Size:

भोपाल: सीहोर जिले के इंडस्ट्रियल एरिया बड़ियाखेड़ी में 2 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. यहां 4 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन और 6 इकाइयों को आशय पत्र दिए गए.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सीहोर को भोपाल मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में शामिल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि फूड इंडस्ट्री से किसानों को बेहतर दाम मिलेंगे और केन-बेतवा परियोजना का लाभ भी मिलेगा.

सरकार बिजली-पानी के साथ महिलाओं को 6 हजार और पुरुषों को 5 हजार रुपये प्रतिमाह देने की योजना पर काम कर रही है. राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि सीहोर में उद्योग लगने से युवाओं को रोजगार मिलेगा.

अब तक 1 करोड़ 9 लाख किसानों के लंबित मामलों का निपटारा और 42 लाख लोगों को पट्टे दिए गए हैं. प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि निवेशकों को प्रदेश में सुविधा दी जाएगी और विकास में उनकी भूमिका अहम होगी.


यह भी पढ़ें: आर्यभट से आयुर्वेद तक: NEP कैसे भारत के पुराने नॉलेज सिस्टम्स के ज़रिए कर रहा है एकेडमिक रिवाइवल


share & View comments