scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशनवी मुंबई में 13 साल से फरार हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया

नवी मुंबई में 13 साल से फरार हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया

Text Size:

ठाणे, दो अगस्त (भाषा) नवी मुंबई पुलिस ने कर्ज न चुकाने पर एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद 13 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने बृहस्पतिवार को बिहार के मूल निवासी आरोपी छोटू मरकट यादव को नागपुर जिले से गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, छोटू यादव ने अक्टूबर 2012 में रबाले एमआईडीसी इलाके में भावनाखान उगन यादव (50) की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी थी और तब से वह फरार था।

जांच के दौरान पता चला कि पीड़ित ने आरोपी से 25,000 रुपये उधार लिए थे और उसे चुकाने में विफल रहा था।

अधिकारी ने बताया कि इससे नाराज हुए आरोपी ने धारदार हथियार से हमला करके उसकी हत्या कर दी।

भाषा जोहेब

जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments