scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशउप्र: प्रशासन ने मुलायम सिंह यादव के नाम पर आवंटित बंगले को खाली करने का आदेश दिया

उप्र: प्रशासन ने मुलायम सिंह यादव के नाम पर आवंटित बंगले को खाली करने का आदेश दिया

Text Size:

मुरादाबाद, एक अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला प्रशासन ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के नाम पर आवंटित एक सरकारी बंगले का आवंटन रद्द कर दिया और समाजवादी पार्टी (सपा) को 30 दिनों के भीतर परिसर खाली करने को कहा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) के निकट सिविल लाइंस इलाके में स्थित यह बंगला 31 साल पहले आवंटित किया गया था।

छावनी गांव में नजूल भूमि पर लगभग 1000 वर्ग मीटर में फैला यह बंगला वर्तमान में स्थानीय सपा कार्यालय है।

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जनहित और प्रशासनिक आवश्यकताओं का हवाला देते हुए कहा कि यह संपत्ति सरकारी उद्देश्यों के लिए आवश्यक है, जिसमें अधिकारियों के आवास और विकास योजनाओं के कार्यान्वयन शामिल हैं।

उन्होंने बताया, “चूंकि इस जमीन पर राज्य सरकार का स्वामित्व है इसलिए किसी राजनीतिक दल द्वारा इसका निरंतर उपयोग अब उचित नहीं है।”

अपर जिलाधिकारी (वित्त) ममता मालवीय ने समाजवादी पार्टी (सपा) के मुरादाबाद जिला अध्यक्ष को एक औपचारिक नोटिस जारी कर एक महीने के भीतर बंगला खाली कर जिला प्रशासन को कब्जा सौंपने का निर्देश दिया है।

इस बीच, सपा नेता जयवीर सिंह यादव ने इस कदम का विरोध किया और कहा कि पार्टी इस नोटिस को अदालत में चुनौती देगी।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments