scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत में दफ्तर वाली नौकरियों की मांग जुलाई में सात प्रतिशत बढ़ी: रिपोर्ट

भारत में दफ्तर वाली नौकरियों की मांग जुलाई में सात प्रतिशत बढ़ी: रिपोर्ट

Text Size:

मुंबई, एक अगस्त (भाषा) कार्यालयों में बैठ कर काम से जुड़ी नौकरियों की मांग जुलाई में सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़ी। इनमें ऐसी नौकरियां शामिल हैं, जिनमें शारीरिक श्रम के मुकाबले बौद्धिक कौशल की अधिक जरूरत होती है।

नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स पर आधारित रिपोर्ट में कहा गया कि इस वृद्धि की मुख्य वजह होटल जैसे गैर-आईटी क्षेत्र रहे।

शुक्रवार को जारी इस रिपोर्ट के मुताबिक 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ होटल एवं रेस्तरां क्षेत्र शीर्ष पर रहा। उसके बाद बीमा क्षेत्र (22 प्रतिशत), शिक्षा क्षेत्र (16 प्रतिशत) और तेल एवं गैस क्षेत्र (13 प्रतिशत) का स्थान रहा।

रिपोर्ट में कहा गया कि आईटी क्षेत्र में भर्ती पिछले साल की तुलना में स्थिर रही। हालांकि, कृत्रिम मेधा – मशीन लर्निंग (एआई-एमएल) जैसी भूमिकाओं में 41 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई।

नौकरी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी पवन गोयल ने कहा, ”गैर-आईटी क्षेत्रों में पिछले कुछ समय से अच्छी भर्ती गतिविधियां देखी जा रही हैं। होटल एवं रेस्तरां, बीमा और शिक्षा जैसे उद्योगों से लगातार आ रही इस मांग को देखना उत्साहजनक है।”

नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स रिपोर्ट एक मासिक सूचकांक है, जो नौकरी डॉट कॉम के रिज्यूमे डेटाबेस पर नई नौकरियों की सूची और भर्ती करने वालों की खोजों पर आधारित है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि नए लोगों की भर्ती में सालाना आधार पर आठ प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई, जबकि 16 साल से ज्यादा अनुभव वाले पेशेवरों की भर्ती में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments