scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशसेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने मणिपुर के राज्यपाल से की मुलाकात

सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने मणिपुर के राज्यपाल से की मुलाकात

Text Size:

इंफाल, 30 जुलाई (भाषा) सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की। राजभवन की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान के मुताबिक इंफाल के राजभवन में हुई इस बैठक में जनरल द्विवेदी के साथ सेना की पूर्वी कमान के कमांडर समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

राजभवन ने बयान में कहा, ‘‘राज्यपाल ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन पर सेना को हार्दिक बधाई दी। और साथ ही क्षेत्र की सुरक्षा तथा स्थिरता सुनिश्चित करने में भारतीय सेना की अनुकरणीय व्यावसायिकता, प्रतिबद्धता और अथक प्रयासों की सराहना भी की।’’

इस दौरान बुधवार को इंफाल में शुरू हुए डूरंड कप पर भी चर्चा हुई।

राजभवन ने बयान में कहा, ‘‘ सेना प्रमुख ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में निरंतर सहयोग और सक्रिय सुविधा के लिए राज्यपाल और मणिपुर सरकार की सराहना भी की।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments