scorecardresearch
Friday, 28 November, 2025
होमदेशअर्थजगतहुंदै का शुद्ध लाभ जून तिमाही में आठ प्रतिशत घटकर 1,369 करोड़ रुपये पर

हुंदै का शुद्ध लाभ जून तिमाही में आठ प्रतिशत घटकर 1,369 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में आठ प्रतिशत घटकर 1,369 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि बिक्री घटने से उसका मुनाफा भी कम हुआ है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में वाहन कंपनी का शुद्ध लाभ 1,490 करोड़ रुपये रहा था।

हुंदै मोटर इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में घटकर 16,628 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 17,568 करोड़ रुपये थी।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments