scorecardresearch
Wednesday, 30 July, 2025
होमदेशअर्थजगतजीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर अपने निर्गम मूल्य से करीब 50 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर अपने निर्गम मूल्य से करीब 50 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) लैपटॉप और डेस्कटॉप की मरम्मत कर बिक्री करने वाली जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर अपने निर्गम मूल्य 237 रुपये से करीब 50 प्रतिशत की बढ़त के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर की शुरुआत 350 रुपये पर हुई, जो निर्गम मूल्य से 47.67 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। बाद में यह 53.58 प्रतिशत चढ़कर 364 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई पर शेयर 49.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 355 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,750.41 करोड़ रुपये रहा।

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन तक 146.90 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी के 460.43 करोड़ रुपये के आईपीओ का मूल्य दायरा 225-237 रुपये प्रति शेयर था।

नए निर्गम से हासिल राशि का इस्तेमाल ऋण भुगतान, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण तथा सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए किया जाएगा।

जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लैपटॉप और डेस्कटॉप के अग्रणी ‘रीफर्बिशर’ (पुराने उपकरण को नया रूप देने वाले) में से एक है। इसकी भारत, अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात में अच्छी उपस्थिति है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments