scorecardresearch
Tuesday, 29 July, 2025
होमदेशयशश्री मुंडे ने सहकारी बैंक चुनाव से अपना नामांकन वापस लिया

यशश्री मुंडे ने सहकारी बैंक चुनाव से अपना नामांकन वापस लिया

Text Size:

छत्रपति संभाजीनगर, 29 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की सबसे छोटी बेटी यशश्री ने सहकारी बैंक चुनाव से अपना नामांकन मंगलवार को वापस ले लिया।

माना जा रहा था कि यशश्री सहकारी बैंक चुनाव के जरिये राजनीति की दुनिया में कदम रखेंगी।

महाराष्ट्र के बीड जिले में स्थित वैद्यनाथ शहरी सहकारी बैंक में निदेशक के 12 पदों के लिए चुनाव 10 अगस्त को होने हैं। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 29 जुलाई थी।

एक उप रजिस्ट्रार ने कहा, “यशश्री ने महिला प्रतिनिधि के पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। अब उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया है।”

उन्होंने कहा, “स्वतंत्र और एनटी (खानाबदोश जनजाति) श्रेणियों से केवल एक-एक प्रतिनिधि के लिए चुनाव होंगे। नामांकितों की अंतिम सूची बुधवार को जारी की जाएगी।”

उम्मीद थी कि यशश्री अपनी बड़ी बहन पंकजा और प्रीतम के नक्शेकदम पर चलते हुए बैंक का चुनाव लड़कर राजनीति की दुनिया में कदम रखेंगी।

पंकजा मुंडे भाजपा नीत महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हैं। वहीं, प्रीतम मुंडे एक बैंक की निदेशक हैं। वह 2014 से 2024 तक बीड लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुकी हैं।

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments