मुंबई, 29 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के रायगड जिले में दो किशोरों ने कथित तौर पर 76 वर्षीय एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके आभूषण लेकर फरार हो गए। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि 16 और 17 साल की उम्र के इन लड़कों को 24 जुलाई को म्हसाला के कंघार गांव में हुई हत्या के सिलसिले में शनिवार को हिरासत में लिया गया।
उन्होंने बताया कि ये लड़के शेवंताबाई राणे के घर पर उनका टीवी ठीक करने आए थे। उन्होंने कहा कि उनमें से एक ने महिला को पकड़ लिया, जबकि दूसरे लड़के ने उसका मुंह और नाक बंद करके उसका गला घोंट दिया।
अधिकारी ने बताया कि दोनों महिला के झुमके लेकर फरार हो गए।
उन्होंने कहा कि महिला अकेली रहती थी और उसे बाद में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि राणे के बेटे की शिकायत के आधार पर म्हसाला थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर कर्जत स्थित सुधार गृह भेज दिया गया है और मामले में जांच जारी है।
भाषा अमित नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.