जम्मू, 28 जुलाई (भाषा) जम्मू में जानलेवा बीमारी और अवसाद से जूझ रही एक महिला पुलिस अधिकारी ने अपने आवास पर कथित तौर रूप से आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) कुलबीर कौर (52) का शव रविवार शाम लोअर गादीगढ़ स्थित उनके घर के एक कमरे में पंखे से लटका मिला।
उन्होंने बताया, ‘‘वह जिला पुलिस लाइन्स जम्मू में तैनात थीं और कुछ बीमारियों के कारण वह लंबे समय से चिकित्सा अवकाश पर थीं।’’
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से अधिकारी के अवसाद के कारण आत्महत्या किए जाने की बात का खुलासा हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
भाषा
यासिर प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.