scorecardresearch
Monday, 28 July, 2025
होमदेशओडिशा में बाढ़ से तबाही, छह जिलों में 11,000 से अधिक लोग प्रभावित

ओडिशा में बाढ़ से तबाही, छह जिलों में 11,000 से अधिक लोग प्रभावित

Text Size:

(तस्वीरों सहित)

भुवनेश्वर/भद्रक, 27 जुलाई (भाषा) ओडिशा में बाढ़ से छह जिलों के 11,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, सुंदरगढ़ और क्योंझर जिलों के प्रभावित इलाकों से 1,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विशेष राहत आयुक्त डी.के. सिंह ने कहा कि भारी बारिश के कारण सुवर्णरेखा, वैतरणी और जलका नदियों में आई बाढ़ से यह स्थिति उत्पन्न हुई।

सिंह ने बताया कि बालासोर जिले में ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) की पांच टीमें, एनडीआरएफ की एक टीम और अग्निशमन सेवा की 26 टीमें तैनात की गई हैं।

उन्होंने बताया कि मयूरभंज जिले में ओडीआरएएफ की एक और अग्निशमन सेवा की 23 टीमें तैनात की गई हैं।

सिंह ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी दी।

बचाव एवं राहत कार्यों के लिए इन जिलों में कुल 106 बचाव नौकाएं भी तैनात की गई हैं।

सिंह ने कहा कि स्वर्णरेखा को छोड़कर सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर घट रहा है।

उन्होंने बताया, ‘बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है। लोगों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।’

जल संसाधन विभाग ने शाम के बाढ़ बुलेटिन में कहा कि वैतरणी नदी क्योंझर जिले के आनंदपुर में 36.24 मीटर पर बह रही है, जबकि खतरे का स्तर 38.36 मीटर है।

भाषा योगेश शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments