मैनचेस्टर, 27 जुलाई (भाषा) भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे टेस्ट के आखिरी दिन शनिवार को यहा अपनी दूसरी पारी में चाय के विश्राम तक चार विकेट पर 322 रन बनाकर इंग्लैंड पर 11 रन की बढ़त कायम कर ली है।
भारतीय टीम के लिए यह सत्र शानदार रहा जहां वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा ने अर्धशतकीय पारियों से इंग्लैंड के गेंदबाजों को विकेट लेने का मौका नहीं दिया।
चाय के विश्राम के लिए खेल रोके जाते समय सुंदर 57 और जडेजा 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए अब तक 184 गेंद में 100 रन की अटूट साझेदारी पूरी कर ली है।
भारत ने इस सत्र में बिना कोई विकेट गंवाये 99 रन बनाये।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.