scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशतेलंगाना सरकार जातिगत सर्वेक्षण पर विशेषज्ञ पैनल की रिपोर्ट पर कैबिनेट बैठक में करेगी चर्चा

तेलंगाना सरकार जातिगत सर्वेक्षण पर विशेषज्ञ पैनल की रिपोर्ट पर कैबिनेट बैठक में करेगी चर्चा

Text Size:

हैदराबाद, 26 जुलाई (भाषा) तेलंगाना के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने शनिवार को कहा कि राज्य मंत्रिमंडल जातिगत सर्वेक्षण पर स्वतंत्र विशेषज्ञ कार्य समूह (आईईडब्ल्यूजी) की रिपोर्ट पर चर्चा करने और आगे की कार्रवाई तय करने के लिए बैठक करेगा।

मंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस मामले पर कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विशेषज्ञ पैनल की रिपोर्ट 28 जुलाई को होने वाली कैबिनेट बैठक का मुख्य एजेंडा होने की उम्मीद है।

राज्य में किए गए जातिगत सर्वेक्षण का अध्ययन करने के वास्ते राज्य सरकार द्वारा गठित आईईडब्ल्यूजी ने 19 जुलाई को मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी को अपने निष्कर्षों पर एक व्यापक रिपोर्ट सौंपी।

सरकार ने 19 जुलाई को एक बयान में कहा था कि समिति ने जातिगत सर्वेक्षण के आंकड़ों से अंतर्दृष्टि प्राप्त करने के लिए एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाया है, जो सामाजिक न्याय, सशक्तीकरण और उत्थान को बढ़ावा देने में सरकार का मार्गदर्शन करेगा।

जातिगत सर्वेक्षण दो चरणों में आयोजित किया गया जिसमें 1,03,889 से अधिक प्रगणक और पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया। सर्वेक्षण का पहला चरण 6 नवंबर 2024 को शुरू हुआ जो 50 दिनों में पूरा हुआ।

इसके अलावा, व्यापक जातिगत सर्वेक्षण का दूसरा चरण चार तरीकों से आयोजित किया गया – ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) कार्यालयों में प्रत्यक्ष गणना, मिस्ड फोन कॉल नंबर, मोबाइल ऐप और मी सेवा नागरिक सेवा केंद्र पंजीकरण के माध्यम से।

भाषा शोभना माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments