scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशमजीठिया की गिरफ्तारी पर टिप्पणी को लेकर अमरिंदर सिंह पर मुख्यमंत्री मान का पलटवार

मजीठिया की गिरफ्तारी पर टिप्पणी को लेकर अमरिंदर सिंह पर मुख्यमंत्री मान का पलटवार

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

चंडीगढ़, 26 जुलाई (भाषा) पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को ‘‘चुनिंदा ढंग परेशान’’ करने का आरोप लगाए जाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को पलटवार करते हुए कहा कि अमरिंदर मादक पदार्थ के मुद्दे पर दोहरा रुख अपना रहे हैं।

मान ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आपको मादक पदार्थ तस्करों के मानवाधिकारों की चिंता है।’’

उन्होंने सिंह से चार सप्ताह के भीतर मादक पदार्थ की बुराई को खत्म करने के उनके 2017 के चुनावी वादे के बारे में भी सवाल किया।

वह सिंह के इस आरोप पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि आप सरकार का मानना है कि ‘‘सस्ती सनसनीखेज बातें, राजनीतिक प्रतिशोध और निर्मम दमन शासन का विकल्प हैं।’’

सिंह ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘पंजाब ने लोकतंत्र पर ऐसा ज़बरदस्त हमला कभी नहीं देखा, जहां उनके कुशासन और भ्रष्टाचार के आलोचकों को नज़रबंद किया जा रहा है, उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं और उन्हें चुप कराया जा रहा है।’’

सिंह ने 2021 में कांग्रेस छोड़कर अपनी पार्टी बनाई थी और एक साल बाद उसका भाजपा में विलय कर दिया था।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बिक्रम सिंह मजीठिया का चुनिंदा ढंग से किया जा रहा उत्पीड़न अमानवीय तरकीब का एक चौंकाने वाला उदाहरण है। मैं इस राजनीतिक उत्पीड़न की कड़ी निंदा करता हूं। जन-आंदोलनों को कुचला जा रहा है, असहमति को दबाया जा रहा है और पंजाब को माफिया की तरह दिल्ली से नियंत्रित किया जा रहा है।’’

शनिवार को ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में मान ने बिना किसी का नाम लिए लिखा, ‘‘कैप्टन साहब (अमरिंदर सिंह), आज आपको मादक पदार्थ तस्करों के मानवाधिकारों की चिंता हो रही है। जब आपके और आपके भतीजे के राज में लोगों के बेटे तड़प-तड़पकर मर रहे थे, तब आप जलसों में व्यस्त थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब पंजाब को पता चल गया है कि आप सब दोहरे चेहरे वाले हैं, लेकिन दुर्भाग्य से बहुत कुछ खोने के बाद। भाजपा अब आपके बयान को निजी बताकर खारिज करेगी…।’’

पिछले महीने, पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने मजीठिया को कथित तौर पर मादक पदार्थ से हुई 540 करोड़ रुपये की काली कमाई को सफेद करने से जुड़े आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया था। मजीठिया दो अगस्त तक न्यायिक हिरासत में हैं।

भाषा

राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments